Bihar Board 12th Result: इंटर का रिजल्ट जारी, 80.15 प्रतिशत छात्र सफल, ये रहे टॉपर्स

Bihar Board Intermediate Result: बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह रिजल्ट जारी किया. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषयों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. इस साल कुल 13 लाख 43 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इंटर की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी रिजल्ट रहा है.

13 फरवरी तक चली इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों में कला संकाय से गोपालगंज जिले के संगम राज ने बाजी मारी है उन्होंने कला संकाय में पहला स्थान मिला है. परीक्षा के नतीजों में आर्ट्स में कुल 79.53 पास, कॉमर्स में 90.38, साइंस में 83.7 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. कला संकाय में गोपालगंज के संगम राज टॉपर रहे है, जबकि कटिहार की श्रृया सकेंड और मधेपुरा की ऋतिका थर्ड टॉपर. विज्ञान में सौरव और अर्जुन टॉपर रहे हैं जबकि मोतिहारी का राज रंजन सकेंड टॉपर रहा है. कामर्स संकाय में अंकित गुप्ता रहा.

बिहार सरकार के आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर के परिणाम छात्र देख सकते हैं. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वेबसाईट के अलावा छात्र SMS और डिजिलॉकर ऐप पर भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के क्रिएट मैसेज बॉक्स में जाएं.

यहां ‘BIHAR12’ स्पेस अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ सेकेंड में आपके पास रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होगा. इसे चेक और सेव करके अपने पास रख सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 8 मार्च को पूरा कर लिया था. 15 मार्च तक टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया. मूल्यांकन पूरा होने के एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. पिछले साल इंटर परीक्षा समाप्त होने के मात्र 40 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित किया गया था.

इस बार इंटर परीक्षा खत्म होने के 29 दिन बाद ही नतीजे जारी किए जा रहे हैं. इस बार बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के बाद 24 फरवरी से 10 मार्च तक मूल्यांकन किया गया. इससे पहले 50 प्रश्नों की ओएमआर शीट की जांच बोर्ड द्वारा की गयी थी.

ये है पासिंग मार्क्स:बीएसईबी ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए आंसर की भी जारी की थी और स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा की आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की भी अनुमति दी थी. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कक्षा 12 की परीक्षा पास करने के लिए, स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की थी.

पिछले साल 76.28 प्रतिशत हुए थे सफल, सोनाली ने किया था टॉप:पिछले वर्ष साइंस स्ट्रीम में कुल 76.28 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी. वहीं, सोनाली कुमारी ने कुल 94.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया था. सोनाली ने कुल 471 अंक हासिल किए थे.

इस बार भी टॉपर्स को मिलेगा पुरस्कार: बता दें कि बीएसईबी द्वारा साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स सभी स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. सभी स्ट्रीम के लिए शीर्ष पांच रैंकर्स को नकद पुरस्कार के साथ लैपटॉप आदि दिए जाएंगे.