Bihar Board 10th Result: अब कभी भी जारी हो सकते हैं मैट्रिक के नतीजे; जाने- कब, कहां व कैसे देखें रिजल्‍ट

Bihar Board Matriculation Result:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने इंटरमीडिएट (Intermediate) की परीक्षा का परिणाम रिकार्ड समय में दिया। इसके बाद बोर्ड अब मैट्रिक (Matric/ 10th) का रिजल्‍ट भी रिकार्ड समय में देने की तैयारी कर चुका है।

मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी के बीच हुई थी। इसके कापियों की जांच पूरी हो चुकी है। अब बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर कभी भी रिजल्‍ट जारी कर सकता है। बोर्ड ने इसके पहले 16 मार्च को इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट जारी किया था, जिसमें 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे।

अब कभी भी आ जाएगा रिजल्‍ट :- बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा की कापियों की जांच बीते गुरुवार को समाप्त हो गई। इसके बाद होली का त्‍योहार आ जाने के कारण रिजल्ट की प्रक्रिया में विलंब हुआ। हालांकि, होली के बाद अब कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कैसे देखें नतीजे, यहां जानिए :- विदित हो कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख से अधिक बच्‍चे शामिल हुए हैं। इनमें 8.45 लाख छात्र तथा 8.06 लाख छात्राएं शामिल हैं। बोर्ड द्वारा जारी होने के बाद ये परीक्षार्थी रिजल्‍ट कैसे देखें, जानिए…

  • बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर Result का ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें BSEB Matric Exam 2022 Result का लिंक भी खुलगा।
  • इस लिंक में रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा। इसे सेव व प्रिंट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले रिजल्‍ट देखने के लिए इसके जारी होने के बाद आप दैनिक जागरण के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इस लिंक को क्लिक करने पर जो विंडो खुलेगा, उसमें अपेक्षित जानकारी दर्ज कर सबमिट कर दें। रिजल्‍ट आपके सामने आ जाएगा।
  • देश में सबसे परीक्षा ली, दे रहा रिजल्‍ट खास बात यह है कि कोरोनावायरस की महामारी के काल में बिहार बोर्ड ने देश के अन्‍य बोर्ड्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे पहले 10वीं व 12वीं की परीक्षा ली तथा अब 10वीं रिजल्‍ट भी जारी कर रहा है। बिहार बोर्ड ने अपनी 12वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट पहले हीं जारी कर दिया है। सीबीएसई की बात करें तो वह अभी 10वीं व 12वीं के टर्म 2 की परीक्षाएं 25 अप्रैल से लेने जा रहा है।