बिहार में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन और सोमवार को भारत बंद की घोषणा के कारण पटना के तमाम स्कूल प्रशासन ने बंद रखने का फैसला लिया है।
बच्चों के साथ सड़क पर किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो,इसके लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे। वहीं कई स्कूलों ने गर्मी की छुट्टी बढ़ा दी है। मामला शांत होने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे।
सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल के निदेशक जीजे गाल्स्ट्रॉन ने बताया कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। स्थिति को देखते हुए 27 जून तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं डीएवी ने भी अभी स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। पूरे बिहार के डीएवी को 20 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य एमके दास ने बताया कि सोमवार को पूरे बिहार के डीएवी बंद रहेंगे। अब आगे कब स्कूल खोले जाएंगे, इसका फैसला सोमवार को होगा।
मालूम हो कि सोमवार यानी 20 जून से गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल खुलने थे। लेकिन अग्निपथ मामले पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ को देखते हुए स्कूल नहीं खोले जाने का निर्णय लिया गया है। कार्मेल हाई स्कूल की प्राचार्य सिस्टर मृदुला ने बताया कि सोमवार को स्कूल बंद रहेगा।
मंगलवार यानी 21 जून को खुलेगा। डान बास्को एकेडमी की प्राचार्य मेरी अल्फांसो ने बताया कि दूसरे जिलों में स्कूली बस पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ की गयी है। इसको देखते हुए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि चूंकि सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी के बाद खुलने का अलग-अलग दिन होता है। ऐसे में स्कूल अपना निर्णय लेकर बंद कर रहे हैं। वहीं सरकारी स्कूल खुले रहेंगे।
वहीं पटना डीईओ अमित कुमार की मानें तो सरकारी स्कूल में आसपास के बच्चे ही आते हैं। ऐसे में उन्हें स्कूल पहुंचने में दिक्कतें नहीं होंगी। इसके बावजूद अभिभावक अपनी तरफ से एहतियात बरत कर बच्चों को स्कूल भेजें।