बिहारः प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने किया बवाल, भरी पंचायत में कहा- शादी तो इसी से करुंगी

सुपौल=फेसबुक पर प्यार होने के बाद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए प्रेमिका सोमवार को लड़के के घर पहुंच गई, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. मामला छातापुर थाना क्षेत्र की माधोपुर पंचायत के महद्दीपुर बाजार का है. एक प्रेमिका अपने परिजनों के साथ प्रेमी के घर पहुंची और फिर हंगामा खड़ा कर दिया.  

हरहाल में शादी करने की जिद पर थी प्रेमिका
प्रेमी के घर पहुंचते ही लड़के के परिजनों ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया. दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण जैसी स्थिति हो गई. मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ खास लोग भी पहुंचे. इसके बाद बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद बीरपुर निवासी प्रेमिका ने भरी पंचायत में पंचों के बीच खड़ी होकर अपनी आपबीती सुनाई. अपनी बात सुनाने के दौरान प्रेमिका ने हरहाल में प्रेमी से ही शादी करने की बात भी कही.

प्रेमी-प्रेमिका की शादी का पंचों ने सुनाया फैसला
बताया जाता है कि प्रेमी की शादी किसी और लड़की से होने वाली थी. इस बात की जानकारी जब प्रेमिका को हुई तो वह पहुंची थी. इसके बाद जिस लड़की से शादी होने वाली थी उसके परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पंचों ने तीनों पक्षों प्रेमी, प्रेमिका और लड़की वालों के बीच मामले को सुलझा लिया. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी पर बात बन गई.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बीरपुर की रहने वाली प्रेमिका और महद्दीपुर के लड़के के बीच फेसबुक पर पांच वर्षों से प्यार चल रहा था. अरेंज मैरिज के लिए प्रेमी के परिजन कई बार प्रेमिका के घर बीरपुर भी गए लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद प्रेमी पक्ष के लोगों ने लड़के की शादी कहीं और तय कर दी. इस बात की जानकारी प्रेमिका को हुई तो वह लड़के के यहां पहुंच गई थी.