नई दिल्ली. यदि आप भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर हैं ताे हाे सकता है कि आपकी लापरवाही आने वाले दिनाें में आपके लिए ही बहुत भारी पड़े. हाे सकता है कि आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हाे जाए और यहां तक की two-factor authentication भी आपकाे इससे नहीं बचा पाए. दरअसल, एक तरीके का पता चला है जाे रिमाेट अटैकर काे यह एक्सेस दे रहा है जाे आपके WhatsApp काे आपके फाेन से आसानी से डिएक्टिवेट कर सकता है, वाे भी सिर्फ आपके फाेन नंबर के जरिये. सबसे चिंता की बात यही है कि जब यह सब हाे रहा हाेगा तो t wo-factor authentication भी काेई काम नहीं कर पाएगा. व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दाे अरब से ज्यादा यूजर्स हैं, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यह दुनिया का सबसे फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है.
सम्पूर्ण Lockdown की आशंका से बढ़ी यात्रियों की भीड़, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान
source-news18