पटना। बिहार में गुरुवार को पंचायत चुनाव से पहले बड़ा तबादला कर दिया गया। 22 आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। साथ ही बिहार पुलिस सेवा के 150 से अधिक डीएसपी व एसडीपीओ का भी तबादला कर दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर वर्षों से एक जगह जमे पुलिस पदाधिकारी बदले गए हैं। पुलिस मुख्यालय के आधा दर्जन डीजी व एडीजी रैंक के पदाधिकारियों की भूमिका बदली गई है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।