पटना : बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने गुरुवार को 194 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें 22 आइपीएस और 172 डीएसपी व एसडीपीओ रैंक के पदाधिकारी हैं। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा समेत 14 सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) भी बदल गए हैं। पुलिस मुख्यालय में भी कई डीजी और एडीजी रैंक के अफसरों की भूमिका बदल गई है। सभी अफसरों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
पंचायत चुनाव को देखते हुए सबसे अधिक पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) का तबादला हुआ है। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति भी ली गई है। यह सभी बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारी हैं और कई वर्षों से एक ही जगह पदस्थापित थे। पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को देखते हुए गृह विभाग को तीन साल से एक ही जगह जमे दारोगा से डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के तबादले का निर्देश दिया था।
आलोक राज बीएसएपी के भी डीजी, जितेंद्र कुमार को सीआइडी की कमान
गृह विभाग ने जिन 22 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, उसमें छह डीजी और एडीजी रैंक के पदाधिकारी हैं। डीजी प्रशिक्षण का पद संभाल रहे आलोक राज को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के महानिदेशक (डीजी) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी तक सीआइडी के एडीजी रहे विनय कुमार अब एडीजी विधि व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इसके साथ उनके पास एडीजी, प्रोविजिनिंग का अतिरिक्त प्रभार होगा।
जितेंद्र पुलिस मुख्यालय के नए एडीजी
विशेष शाखा के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार अब पुलिस मुख्यालय के नए एडीजी होंगे। अभी तक एडीजी मुख्यालय रहे जितेंद्र कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआइडी के एडीजी की जवाबदेही दी गई है। इसके साथ वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
नैयर हसनैन खान को अतिरिक्त प्रभार
बालू के अवैध खनन में बड़ी कार्रवाई करने वाले आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैयर हसनैन खान को इसके साथ विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं विशेष निगरानी इकाई के एडीजी रहे सुनील कुमार को विशेष शाखा के एडीजी की नई जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी रहे आरएस भट्टी और एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे अमित कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण दो पद रिक्त हुए हैं, जिसे वर्तमान फेरबदल से भरा गया है।
Source-dainik jagran