बड़ी खबर: आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में होगा फैसला, बिहार में सात से खुल सकते हैं स्कूल-कॉलेज, और क्या होगा जाने…?

कोरोना पर केंद्र की नयी गाइडलाइन के बाद बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कोचिंग खुलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र ने गुरुवार को कोरोना की नयी गाइडलाइन में कहा था कि पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों के स्कूल खोले जा सकते हैं.

 राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पाबंदियों में छूट मिलने की संभावना बढ़ गयी है. कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें कहा गया कि राज्य में संक्रमण दर अब एक फीसदी से भी कम हो गयी है. बैठक में पाबंदियों में छूट देने की रूपरेखा तैयार की गयी. इस पर शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

स्कूल और कॉलेज खोले जा सकते हैं

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सूत्रों के मुताबिक बैठक में सहमति बनी कि छह फरवरी के बाद नाइट कर्फ्यू हटाया जा सकता है. साथ ही पार्क, मॉल समेत अन्य भी पहले की तरह खोले जा सकते हैं. स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थानों का भी खुलना तय माना जा रहा है. हालांकि, स्कूलों को लेकर अभी इस बात को लेकर मंथन जारी है कि क्लास 1 से 12 तक या क्लास 6 से 12 तक खोला जाये. संभावना है कि सरकार फिलहाल 6 से ऊपर तक की कक्षाओं को शुरू करने की इजाजत दे और फिर 15 दिन बाद 1 से ऊपर तक की कक्षाओं को खोल दिया जाये.

आज निर्णायक बैठक होगी

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि शुक्रवार को बैठक हुई है. हालांकि, इसमें कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया. शनिवार को निर्णायक बैठक होगी. यह तय है कि तमाम छूटें मिलने के बाद भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन के लिए भी सरकार आदेश निकालेगी. इसके तहत रेस्टोरेंट, पार्क, मॉल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टैंसिंग के पालन को लेकर हिदायत दी जा सकती है. मास्क पहनने पर जोर जारी रहेगा. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, गृह विशेष सचिव विकास वैभव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सभी जिले स्कूल खुलने के मानक को कर रहे पूरा

कोरोना पर केंद्र की नयी गाइडलाइन के बाद बिहार के सभी जिलों में स्कूल-कोचिंग खुलने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्र ने गुरुवार को कोरोना की नयी गाइडलाइन में कहा था कि पांच प्रतिशत से कम संक्रमण वाले जिलों के स्कूल खोले जा सकते हैं. राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 0.35% है, जबकि पूर्णिया जिले को छोड़कर सभी जिलों में संक्रमण दर 1% से कम है. इस तरह बिहार के सभी जिले स्कूल खुलने के मानक को पूरा कर रहे हैं. 29 जिलों में संक्रमण दर 0.50% से भी कम है. राज्य के सिर्फ नौ ऐसे जिले हैं, जहां पर संक्रमण दर 0.50% से अधिक है. सबसे अधिक पूर्णिया जिले की संक्रमण दर 2.35% है, जो गाइडलाइन से बहुत ही कम है.

14 जनवरी के बाद से घटने लगी संक्रमण दर

राज्य में चार जनवरी से कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी, लेकिन 14 जनवरी के बाद से नये संक्रमितों की संख्या व संक्रमण की दर लगातार घट रही है. इधर राज्य सरकार ने चार जनवरी को सभी स्कूलों को छह फरवरी तक बंद करने का निर्णय लिया था.