राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को चारा घोटाला में जेल भिजवाने वाले 1985 बैच के रिटायर्ड आइएएस अधिाकरी अमित खरे (Amit Khare) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (Prime Minister Nerendra Modi) बड़ी जिम्मेदारी है। सबसे पहले चारा घोटाला को उजागर करने वाले रिटायर्ड आइएएस अधिकारी अमित खरे को मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। अमित खरे भारतीय प्रशासनिक सेवा 1985 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक अमित खरे 30 सिंतबर को उच्चा शिक्षा के सचिव पद से रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के बाद अमित खरे को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
पीएम मोदी के सलाहकार बने खरे
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कैबिनेट की नियुक्ति समिति की तरफ से खरे को पीएम मोदी के सलाहकार बनाए जाने को लेकर मंजूर दे दी गई है। मंजूरी के बाद अब अमित खरे प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO) में बतौर सलाहकार के पद पर काम करेंगे। एजुकेशन पालिसी का ड्राफ्ट तैयार करने में अमित खरे ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही खरे ने डिजिटल मीडिया को लेकर गाइडलाइन तैयारी करने में भी अहम योगदान दिया था।
चारा घोटाले का किया था पर्दाफाश
रिटायर्ड आइएएस अधिकारी अमित खरे ने ही चारा घोटाले का पर्दाफाश किया था। खरे जब चाईबासा में उपायुक्त पद पर तैनात थे, उसी दौरान उन्होंने चारा घोटाला (Fodder Scam) को लेकर पहली प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जैसे-जैसे इस मामले में जांच आगे बढ़ी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेता इसमें फंसते चले गए और घोटाले में शामिल लोगों को जेल जाना पड़ा। लालू यादव चारा घोटाला मामले में फिलहाल बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। चर्चा यह भी है कि बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में वे पार्टी की तरफ से प्रचार भी करेंगे।
Source-dainik jagran