बड़ी खबर:आपके राशन कार्ड में दर्ज है बेटी का नाम तो पढ़ ले यह खबर…

शादी के बाद बेटी की ससुराल के लिए विदाई हो गई तो यहां के राशन कार्ड से शादीशुदा बेटियों का नाम कट जाएगा। पूर्ति विभाग का कहना है कि शादी के बाद जब बेटी मायके में नहीं रह रही है तो उसका नाम यहां के राशन कार्ड के यूनिट से काटा जाएगा जिससे जिले में यूनिट कम हों और दूसरे लोगों के कार्ड बनाए जा सकें क्योंकि शादी के बाद ससुराल में लोग कार्ड में नाम बढ़वाने को आवेदन करते हैं। ऐसे में दो जगह नाम न हों इसलिए नाम काटे जाएंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों की यूनिट में शामिल उन नामों को हटाया जाएगा जिनकी शादी हो गई है और वह ससुराल चली गई हैं।

Source -hindustan

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join