पटना ।बिहार में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों की शक्ति 15 जून को समाप्त हो जाएगी. ताजा रिपोर्ट के अनुसार पंचायती राज विभाग 15 जून के बाद जनप्रतिनिधियों से लेकर पंचायतों के कार्य अधिकारियों को भेजने की तैयारी कर रहा है.
दरअसल, कोरोना महामारी के चलते बिहार पंचायत चुनाव में देरी हो रही है. ऐसे में पंचायत के कामकाज को जारी रखने के लिए पंचायती राज के डीएम अपने से नीचे के डीएम में काम बांटेंगे और पंचायत का काम चलता रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला परिषद के माध्यम से डीडीसी काम करवाएगा. जबकि वार्ड, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के तहत बीडीओ काम करेंगे. इस संबंध में पंचायती राज विभाग द्वारा बहुत जल्द नोटिस जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें कि वर्तमान में मुखिया सहित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 15 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में मुखिया की शक्ति भी समाप्त हो जाएगी। वहीं अगर पंचायत चुनाव की बात करें तो इसमें देरी हो सकती है.