ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में बिहार मूल के लोग भी शिकार बने हैं. बिहार से केरल जा रहा मजदूरों का जत्था इस हादसे का शिकार हुआ है. इसमें अब तक एक की मौत हो चुकी है जबकि करीब 8 घायल है.
फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे, बोले- मत जाइए स्टूटी वाली मैडम, गांववाले भी हुए गमगीन!
उनमें 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मोतिहारी के रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के राजा पटेल (25) की मौत हो गई है वहीं 8 अन्य श्रमिक घायल बताए जा रहे हैं.
ग्रामीणों के मुताबित चिकनी गांव के 9 मजदूर 1 जून को मिथिला एक्सप्रेस से हावड़ा के लिए रवाना हुए थे. फिर हावड़ा से चेन्नई के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस पकड़े थे. उन्हें चेन्नई से केरल जाना था. लेकिन इसी बीच बालासोर में सभी मजदूर रेल हादसे का शिकार हो गए. मृतक की पहचान राजा पटेल के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से घायलों में विजय पासवान और अंजित पटेल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक राजा पटेल के घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी सुनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं शेष घायलों के परिजनों का भी हाल बुरा है.
घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु को अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।
बड़ी खबर : ओडिशा रेल हादसे में बिहार के शख्स की मौत, कई घायल, गांव में मचा कोहराम,