पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र के धानुकी स्थित एक निजी अस्पताल से 38 किलो हाथी दांत बरामद किया गया है. मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई कोलकाता के वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो ने की है।
गिरफ्तार तस्करों में डॉ. ज्योति कुमार, बंटी और रविरंजन चिरायु अस्पताल में काम करते हैं। गिरफ्तार डॉ. ज्योति कुमार वैशाली जिला भाजपा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा के निधन के बाद मिली है। सूत्रों की माने तो वन विभाग की टीम को पाटलिपुत्र थाने में रखा गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दांत कहां से लाया गया.
इंटेलिजेंस से मिली थी रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो को खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि हाथी दांत की तस्करी बड़े पैमाने पर होने वाली है. इसके बाद कोलकाता से एक टीम पटना पहुंची और पटना के डीएफओ और स्थानीय थाने की मदद से अस्पताल में छापेमारी की, तब हाथी दांत बरामद किया गया.
ग्राहक बन गए थे अफसर
सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर के डीएफओ ने तस्कर से ग्राहक बनकर बात की। कहा मुझे हाथी दांत की एक बड़ी खेप चाहिए। इसके बाद उन्हें पटना बुलाया गया। फिर पटना वन विभाग की टीम, आगमकुआं थाना और कोलकाता के वन्यजीव नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया.
हाथियों को रखना पसंद
सूत्रों की माने तो जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें हाथियों को पालने का बहुत शौक है। वैशाली के जंहा हाउस में एक हाथी को भी रखा गया है। सूत्रों की मानें तो अधिकारी सालों से हाथियों को पालने के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि इसका कनेक्शन असम से किया जा रहा है.