बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने हाल ही में अपने भाई अरबाज खान के चैट शो ‘पिंच’ में बतौर गेस्ट शिरकत की थी. इस चैट शो ‘पिंच 2’ के दूसरे सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ हुई थी। इस शो पर अरबाज सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अपने को किए गए ट्वीट्स को सेलिब्रिटीज को सुनाते हैं और उनसे इस पर रिएक्ट करने को कहते हैं।
वहीं, सलमान के मामले में अरबाज ने माना कि उनके बारे में ज्यादा पॉजिटिव कमेंट्स आ रहे हैं। हालांकि, जो नकारात्मक हैं वे काफी चौंकाने वाले हैं। जिसमें एक ट्वीट है जिसमें सलमान के सीक्रेट फैमिली को लेकर चौंकाने वाले दावे किए गए। इन दावों पर खुद सलमान ने प्रतिक्रिया दी है।
जब अरबाज ने पढ़ी पोस्ट
अरबाज खान ने पोस्ट पढ़ते हुए कहा- ‘कायर कहां छिपा है? भारत में हर कोई जानता है कि आप अपनी पत्नी नूर और 17 साल की बेटी के साथ डबाई में हैं। कब तक भारत की जनता को बेवकूफ बनाते रहोगे?’… अरबाज के ये कमेंट करते ही सलमान हैरान रह गए। उन्होंने पूछा कि यह किसके लिए है? अरबाज ने सलमान से कहा कि ये सिर्फ उनके लिए है तो उन्होंने कहा कि ‘इन लोगों के पास काफी जानकारी है। यह सब बकवास है। मुझे नहीं पता कि ये लोग किस बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने इसे कहाँ पोस्ट किया है?
‘जब से मैं 9 साल का हूँ’
सलमान खान आगे कहते हैं- ‘क्या ये शख्स सच में सोचता है कि मैं उसे जवाब दूंगा? भाई, मेरी कोई पत्नी नहीं है। मैं 9 साल की उम्र से भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं। मैं इस व्यक्ति को जवाब नहीं देने जा रहा हूं। भारत में हर कोई जानता है कि मैं कहां रहता हूं’।
ये मेहमान आ रहे हैं
अरबाज के शो की बात करें तो ‘पिंच 2’ में अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ, फरहान अख्तर, कियारा आडवाणी, राजकुमार राव और फराह खान जैसे सेलेब्स नजर आएंगे. अरबाज पहले ही अपने चैट शो के बारे में बता चुके हैं कि यह पहले बड़ा और बोल्ड होने वाला है।