Big Breaking: शिक्षक से घूस लेने में पीरो के BEO गिरफ्तार, 80 हजार रुपये रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने दबोचा ,जानें पूरा मामला…!

Big Breaking:  बिहार के भोजपुर जिले के पीरो ब्लॉक में एक शिक्षक से घूस लेने के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घूसखोर बीईओ को सोमवार की दोपहर बाद पीरो बीआरसी के समीप से रिश्वत लेते निगरानी टीम ने मौके पर धर दबोचा। गिरफ्तारी के वक्त बीईओ अभय कुमार पीरो प्रखंड के नारायणपुर स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार से 80 हजार रुपये बतौर रिश्वत ले रहे थे।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम बीईओ को बीआरसी के गेट से पीरो-जगदीशपुर स्टेट हाइवे तक ले गई। इस दौरान बीईओ ने खुद को गिरफ्त में आने से बचाने की कोशिश की तो कथित तौर पर उनकी पिटाई भी की गई। वित्तीय अनियमितता के आरोप से प्रधानाध्यापक को मुक्त करने के नाम पर बीईओ की ओर से यह राशि ली जा रही थी।

गिरफ्तार बीईओ से निगरानी की टीम आरा के किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी थी। शिकायतकर्ता प्रधानाध्यापक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बीईओ ने उनके विरुद्ध वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाकर उनके वेतन स्थगन का पत्र वरीय अधिकारियों को लिखा था। वित्तीय अनि%

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join