BIG BREAKING :साढ़े तीन साल बाद लालू को मिली जमानत

PATNA : साढ़े तीन साल से सजा काट रहेराष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आज जमानत मिल गई है। दुमका कोषागार से जुड़े घोटाले के मामले में सजा काट रहे लालू की जमानत पर आज रांची हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को ही सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण मामला एक दिन के लिए टल गया।

उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav), छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav), बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) व मीसा भारती (Misa Bharti) तथा पत्‍नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) सहित पूरा परिवार (Lalu Family) याचिका मंजूर होने की आस लगाए हुए थे। 

परिवार में लालू के लिए पूजा और रमजान का रोजा

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

लालू प्रसाद की जमानत पर रिहाई के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है, वहीं उनके बच्चे मंदिर में पूजा कर रहे हैं। जहां लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम और बाबा बासुकीनाथ धाम में हाजिरी लगाई। वहीं बड़े बेटे तेज प्रताप ने नवरात्र में देवी की आराधना कर अपने पिता के लिए रिहाई के लिए प्रार्थना की है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा रख रही हैं। इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हुई है।

जनता4बिहार न्यूज फेसबुक चैनल को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇👇👇

https://www.facebook.com/janta4bihar/

Source-news4nation