Big Breaking : दूसरा टीका लेने के नौ माह की अवधि पूरा होने के बाद भी हजारों कर्मियों ने अब तक करोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज नहीं लिया है। समस्तीपुर के ऐसे 13 हजार 508 कर्मियों के जनवरी माह के वेतन भुगतान पर संकट आ सकता है। डीएम योगेन्द्र सिंह ने बूस्टर डोज नहीं लेने पर संबंधित कर्मी एवं अधिकारियों को जनवरी माह का वेतन नहीं देने का आदेश दिया है।
इस संबंध में उन्होंने सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को पत्र भेज तीन दिनों में सभी को बूस्टर डोज दिलवाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। विदित हो कि 10 व 11 जनवरी को सभी फ्रंटलाइन वर्कर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज दिलवाने के लिए विशेष अभियान शिविर आयोजित किया गया था।
इसके बावजूद ड्यू डेट पूरा होने वाले अधिकतर कर्मी ने टीका नहीं लिया। डीएम ने दो दिवसीय टीकाकरण कार्य की समीक्षा में दौरान पाया कि 10 हजार 480 स्वास्थ्य कर्मी एवं 3028 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका नहीं लिया है। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह अत्यंत ही चिंताजनक है।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालय के वैसे सभी फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ वर्कर, जिनका सेकेंड डोज के बाद नौ माह पूरा हो गया है। उन्हें तीन दिनों में बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। टीका लेने के बाद ही कर्मियों को जनवरी माह का वेतन भुगतान सुनिश्चित करेंगे।
इन विभागों को निर्देश :
डीएम ने पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, गृह रक्षा वाहिनी जिला समादेष्टा, सभी एसडीओ, सभी डीसीएलआर, वरीय कोषागार अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम, डीईओ, डीएओ, आईसीडीएस डीपीओ, मंडल कारा अधीक्षक, नगर परिषद रोसड़ा, दलसिंहसराय, पटोरी एवं ताजपुर के ईओ, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी सीडीपीओ के अलावे जिला अंतर्गत सभी तकनीकि एवं गैर तकनीकी कार्यालय के प्रधान को पत्र लिखा गया है।