दूसरी तरफ फरवरी में कोरोना संक्रमण के और तेज होने के आसार हैं। इस बाबत पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी ‘हिन्दुस्तान’ को बताया कि हमलोग हर हाल में घोषित समय पर नियुक्ति करना चाहते हैं। लेकिन, सरकार द्वारा अभी लागू पाबंदी और फरवरी में यदि कोई नया निर्णय आता है तो शिक्षा विभाग उसे पूर्णत: लागू करेगा। संक्रमण तेज हुआ तो नियुक्ति टल सकती है।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा 94 हजार प्रारंभिक और 30020 (अब बढ़कर 32717) पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जुलाई 2019 में आरंभ हुई थी। तब से विभिन्न विभागीय और न्यायिक कारणों से आधा दर्जन से अधिक बार नियुक्ति का शिड्यूल बदला जा चुका है। हालिया स्थगन पंचायत चुनाव को लेकर था और इसकी समाप्ति के बाद विभाग की ओर से अंतिम रूप से चयनित माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 17 एवं 18 जबकि प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने का एलान किया गया है।
हालांकि इसके पूर्व की कई सारी गतिविधियां शेष हैं। इनमें प्रारंभिक शिक्षकों की काउंसिलिंग मुख्य है। दूसरी तरफ माध्यमिक-उच्च माध्यमिक में तो 10 जनवरी से नियोजन की औपबंधिक मेधा सूची से महत्वपर्ण नियोजन चरण आरंभ ही हुए हैं और जो जानकारी निदेशालय को मिल रही है उसके मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण इसका हाल अच्छा नहीं है।
1400 नियोजन इकाइयों में 17 से होने वाले काउंसिलिंग पर भी सवाल
जानकारों की मानें तो गृह विभाग के आदेश का पालन हुआ तो 17 से 28 तारीख तक सात दिनों की घोषित काउंसिलिंग का आयोजन भी मुमकिन नहीं दिख रहा। किसी आयोजन में 50 से अधिक लोगों के जुटने पर मनाही है जबकि काउंसिलिंग में तो सैकड़ों की भीड़ रहेगी। जिनका अबतक चयन नहीं हुआ है वे अवश्य पहुंचेंगे। करीब 1400 नियोजन इकाइयों में तीसरे चक्र के तहत करीब 13 हजार पदों के लिए काउंसिलिंग की जानी है। संभव है इसके आयोजन को लेकर भी शिक्षा विभाग जल्द ही निर्णय करे।