झारखंड की खनन व उद्योग सचिव आईएएस अफसर पूजा सिंघल के ठिकानों पर शुक्रवार को 18 स्थानों पर हुई छापेमारी में ईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उनके करीबी CA के घर से 19.31 करोड़ नकद बरामद हुए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार के बूटी हनुमाननगर स्थित सोनाली अपार्टमेंट से मिले 19.31 करोड़ से अधिक नकदी के विषय में ईडी जानकारी जुटा रही है। वहीं ईडी के अधिकारी निवेश के दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रहे हैं। इसके लिए केन्द्र सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है।
पांच शहरों में एक साथ दबिश : जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह छह बजे एक साथ पांच राज्यों में छापेमारी शुरू की। यह दबिश रांची, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, दिल्ली व जयपुर में हुई। रांची में छापेमारी का नेतृत्व ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी कपिल राज कर रहे हैं।
दो दर्जन ठिकानों पर दबिश : जानकारी के मुताबिक, ईडी की अलग अलग टीमों ने रांची में पूजा सिंघल के सरकारी आवास, कांके रोड स्थित पंचवटी रेजीडेंसी के बी ब्लाक के फ्लैट नंबर 104, सीए सुमन कुमार के कार्यालय व आवास, पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल, ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित आवास, पूजा सिंघल के भाई व मां- पिता के आवास, कोलकाता में सीए के इंट्री ऑपरेटर रौनक व प्राची अग्रवाल, राजस्थान में पूर्व असिस्टेंट इंजीनियर राजेंद्र कुमार जैन के जयपुर स्थित आवास समेत कुल दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की।
कई महानगरों में निवेश : जानकारी के मुताबिक, रांची के अलावा देश के कई महानगरों में जमीन, फ्लैट में निवेश किए गए हैं। ईडी को पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के ऑनरशिप वाले रांची स्थित पल्स अस्पताल को लेकर भी कई अहम जानकारी मिली है।