BIG BREAKING: किशनगंज। उनकी माँ उर्मिला देवी का भी निधन, पश्चिम बंगाल के पंजिपाड़ा थाना क्षेत्र में किशनगंज टाउन पुलिस स्टेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार की हत्या के बाद हुआ है। वह दिल की मरीज थी। इस कारण से, उन्हें बेटे की मृत्यु के बारे में नहीं बताया गया था। उन्हें शनिवार रात को इस घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद रविवार सुबह उनकी मौत हो गई। 1994 बैच के अधिकारी अश्विनी कुमार का घर आजाद चौक, पांचू मंडल टोला में है। वह लगभग दो साल से किशनगंज में तैनात थे।##Bihar Panchayat Chunav: बिहार में समय पर नहीं हो सकेंगे पंचायत चुनाव, सात बार मिल चुकी नई तारीख , जानें क्या है कारण..?
सर्किल इंस्पेक्टर सहित सात पुलिस कर्मी निलंबित
पूर्णिया के जोनल आईजी सर्वेश प्रसाद चौधरी ने टाउन स्टेशन हेड की हत्या में बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी के निर्वहन में लापरवाही मानते हुए छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सर्किल इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित सात जवानों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया है।##Corona Impact: पटना में ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग दोगुनी बढ़ी, लोग घरों में भी रख रहे सिलिंडर, जानें कारण और कीमत…!
आईजी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि चोरी की बाइक की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टाउन पुलिस हेड-कम-इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार पश्चिम बंगाल में उत्तरी दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के तहत पंतपादा गांव गए थे। उनके साथ सर्कल इंस्पेक्टर मनीष कुमार, सिपाही राजू साहनी, अखिलेश्वर तिवारी, प्रमोद कुमार पासवान, उज्ज्वल कुमार पासवान, सुनील चौधरी और सुशील कुमार थे। ये सभी लोग अपनी जान बचाकर भाग गए, लेकिन इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार को भीड़ ने पकड़ लिया और बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला। प्राइमा टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की लापरवाही को दर्शाती है।##CORONAVIRUS ALERT: बिहार में विस्फोटक होते कोरोना को देख यूपी की तरह बढ़ सकती हैं बंदिशें, CM नीतीश ने किया साफ।