Big Bihar Politics : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जदयू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्हें बताया गया है कि उनके जदयू में शामिल होने से राजपूत समाज को सम्मान मिलेगा. उन्हें यह न्योता डेहरी के जदयू प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दिया है. कहा जाता है कि राजद में उनका अपमान किया जा रहा है. उनके साथ राजपूत समाज का भी अपमान हो रहा है. जबकि राजपूत समाज को जदयू में हमेशा से सम्मान मिलता रहा है.
जदयू में हर वर्ग को मिलता है सम्मान
जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने में राजपूत समाज का बड़ा योगदान था. लेकिन राजद में राजपूत समाज का हमेशा अपमान किया जा रहा है. पहले रघुवंश प्रसाद सिंह और अब जगदानंद सिंह को लगातार अपमानित किया जा रहा है। इसके बावजूद जगदा बाबू जैसे वरिष्ठ नेता चुप क्यों हैं? लेकिन राजपूत समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। विकास सिंह ने कहा कि जदयू में नीतीश कुमार हर वर्ग को सम्मान देते हैं. खासकर राजपूत समाज को बड़ा राजनीतिक स्थान दे रहे हैं। उन्हें सम्मान भी मिल रहा है. इसी क्रम में उन्होंने वशिष्ठ नारायण सिंह की तुलना की। जदयू नेता ने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर है. जरूरी है कि जगदा बाबू राजद को टाटा-बाय-बाय कहें और जदयू में शामिल हो जाएं। तभी उनका सम्मान होगा, वे अपने समाज के लोगों को भी सम्मान दे पाएंगे।
तेज प्रताप के बाद साधु यादव ने भी कहा निशाने पर
गौरतलब है कि जगदानंद सिंह के पास राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से छत्तीस का आंकड़ा है। कई बार दोनों की कड़वाहट सामने आ चुकी है. इससे लालू परिवार में भी विवाद की स्थिति बन गई थी। इधर तेजस्वी की शादी के बाद उनके मामा और पूर्व सांसद साधु यादव ने भी उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.