BIG BIHAR POLITICS : NDA से मांझी-सहनी आउट! बीजेपी-जेडीयू में हुआ…!

BIG BIHAR POLITICS :बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा-जदयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। जदयू 11 तो भाजपा 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हालांकि भाजपा अपने कोटे में से एक सीट रालोजपा को देगी। भाजपा ने अपनी सिटिंग मधुबनी सीट जदयू के लिए छोड़ दी है, बदले में उसके हिस्से वैशाली की सीट आई है, जिसे उसने रालोजपा को दे दिया है।

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव व वरिष्ठ जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने शनिवार शाम जदयू-भाजपा की साझा प्रेस कांफ्रेंस में सीटों के बंटवारे का एलान किया। दोनों नेताओं ने एनडीए के घटक दल हम और वीआईपी को सीट नहीं दिए जाने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा कि हम सहयोगी दलों को विश्वास में लेंगे।

गौरतलब है कि एनडीए में सीट बंटवारे से पहले मांझी की तरफ से 2 सीटों की मांग की गई थी। वहीं मुकेश सहनी ने 4 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई थी। सहनी ने तो यहां तक ऐलान कर दिया था कि अगर बीजेपी-जेडीयू ने हमारी पार्टी को तवज्जो नहीं दिया तो सभी 24 सीटों पर अपना उम्मीदवार देंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सीटों पर समझौते की घोषणा करते हुए केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार प्रतिबद्धता के साथ बिहार का विकास कर रही है। भाजपा और जदयू एक दूसरे को सम्मान देते हुए कार्य कर रहे हैं। भाजपा-जदयू की सरकार विगत चार विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर बिहार के लोगों की सेवा कर रही है। हमारा मानना है कि विगत चार विधानसभा चुनाव की तरह ही विधान परिषद चुनाव में भी हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा।

कहा कि हमारी आज मुख्यमंत्री जी से वार्ता हुई। आपसी सहमति से तय हुआ कि भाजपा 13 और जदयू 11 सीट पर विप चुनाव लड़ेगा। भाजपा एक सीट पशुपति पारस की अध्यक्षता वाली रालोजपा को देगी।

प्रेस वार्ता में बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने समझौते के तहत भाजपा और जदयू के हिस्से में गयी सीटों का एलान किया। उन्होंने कहा कि हमारी आपसी सहमति बननी थी। भाजपा की 13 सीटिंग सीटें थीं जबकि पुराने समझौते के तहत हम 12 सीट पर लड़ना चाहते थे। भाजपा को एक सीट एलजेपी (पारस) के लिए एडजेस्ट करनी थी। हमारी आपसी समझदारी बन गई और तमाम तरह की भ्रांति भी दूर हो गई।

कहा कि पिछले 16 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार काम कर रही है। चौथी बार एक ही नेता के नेतृत्व में सरकार बनी है। ऐसा कम प्रदेशों में होता है। यह एनडीए की सरकार की विश्वसनीयता है। श्री चौधरी ने भूपेन्द्र यादव का विशेष तौर पर स्वागत किया कि वे जदयू-भाजपा में सीटों के समझौते को लेकर खासतौर से दिल्ली से पटना आए हैं।

जदयू के हिस्से की 11 सीटें

पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी।

भाजपा की 12 सीटें

रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर।

रालोजपा की सीट

वैशाली