बिहार में बारिश से वातावरण को बड़ा फायदा; मुजफ्फरपुर, दरभंगा, आरा और छपरा में भी महसूस हो रहा फर्क

पटना। Bihar Air Pollution Update: बिहार के मौसम में आए बदलाव से राज्य के लोगों को काफी राहत मिली है। खासकर प्रदूषण के मामले में बिहार खतरनाक स्तर से निकल गया है। हवा कुछ हद तक बेहतर हो गई है। प्रदेश की तस्वीर लाल से हरी एवं पीली हो गई है। इसका मुख्य कारण बुधवार को हुई बारिश को माना जा रहा है। बारिश के कारण वातावरण में फैला ठोस कणों का प्रदूषण धरातल पर आ गया है। इससे प्रदेश की हवा में काफी सुधार हुआ है। कुछ दिनों पहले तक हालत यह थी कि पटना से अधिक खराब हवा बक्‍सर, सिवान, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे शहरों में हो गई थी। ऐसी हवा सांस के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है।

300 से पार चला गया था प्रमुख शहरों का वायु गुणवत्‍ता सूचकांक

सामान्यत: राज्य के प्रमुख शहरों का प्रदूषण 300 का आंकड़ा पार कर जाता था, जिसे काफी खतरनाक माना जाता है। गुरुवार को रिकार्ड किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य का प्रदूषण स्तर पूर्व की तुलना में काफी बेहतर रहा। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा.अशोक कुमार घोष का कहना है कि बारिश के कारण प्रदेश के वातावरण में काफी सुधार हुआ है। हालांकि जाड़े में प्रदेश में प्रदूषण की मात्रा बढ़ाना एक सामान्य प्रक्रिया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पटना में प्रदूषण की स्थिति

  • गांधी मैदान : 85
  • एयरपोर्ट : 94
  • पटनासिटी : 107
  • इको पार्क : 163
  • तारामंडल : 169

बिहार के प्रमुख शहरों की स्थिति

  • हाजीपुर : 78
  • मोतिहारी : 92
  • मुजफ्फरपुर : 113
  • दरभंगा : 117
  • गया : 120
  • सहरसा : 126
  • आरा : 129
  • छपरा : 140
  • सिवान : 213
  • बेतिया : 139

देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर

  • हापुड़ : 301
  • चंडीगढ़ : 306
  • मानेसर : 324
  • दिल्ली : 332
  • गाजियाबाद : 340
  • ग्रेटर नोयडा: 342
  • फरीदाबाद : 346

देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहर

    • आइजोल : 17
    • गोरखपुर : 37
    • मैहर : 39
    • अमरावती : 39
    • चिकमंगलूर : 40
    • कोजीकोड : 40
    • शिवमोगा : 49
    • कोहिमा : 57