कुरसेला ( कटिहार)। पटना से आई मद्य निषेध विभाग की टीम ने कुर्सेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप बांस लदे एक ट्रक से 720 कार्टून कुल 6444 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। छापामारी में यूपी के कुशीनगर निवासी ट्रक मालिक व झारखंड के देवघर निवासी चालक को गिरफ्तार कर लिया। शराब की खेप पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के समीप सूचना के आधार पर बांस लदे ट्रक की तलाशी ली गई।
कुर्सेला में एनएच पर बांस लदे ट्रक से 6444 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार, पटना से पहुंची मद्य निषेध विभाग की टीम ने की कार्रवाई, यूपी निवासी ट्रक मालिक व झारखंड के देवघर निवासी चालक को दबोचा
तलाशी के क्रम में बांस के नीचे छुपाकर रखा गया 720 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। ट्रक से बांस उतारे जाने के बाद शराब भरी कार्टून देख पुलिस भीी चकित रह गई। कार्टून में विभिन्न ब्रांड का अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब का मूल्य 50 लाख का आंका गया है। ट्रक मालिक यूपी के कुशीनगर निवासी घनश्याम कुशवाहा व चालक झारखंड के देवघर निवासी प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया। कुर्सेला पुलिस व मद्य निषेध विभाग की टीम गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है।
पश्चिम बंगाल से बांस लदे ट्रक से शरब की बड़ी खेप ले जाए जाने की सूचना मद्य निषेध विभाग पटना को मिली थी। सूचना के आधार पर विशेष टीम पटना से कुर्सेला पुहंची। कुर्सेला पुलिस के सहयोग से छापामारी की कार्रवाई की गई। गेड़ाबाड़ी की ओर से आ रही ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया। ट्रक सवार तस्कर ने भागने की कोशिश भी की। पुलिस ने दोनों तस्कर को दबोच लिया। पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव ने कहा कि थाना क्षेत्र के एनएच व एसएच होकर शराब ती तस्करी की जा रही है।