पश्चिम चंपारण के बगहा के दीनदयाल नगर जा रहे रास्ते में एक नाव डूब गई। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नाव पर सवार 25 से 30 लोग गंडक के दियारा खेती बाड़ी जा रहे थे.
बगहा से दियारा जाने के लिए जैसे ही नाव खुली तो नाव नदी के बीचोंबीच पहुंच गई और देखते ही देखते नदी के भंवर में फंसकर पलट गई. इस घटना में नाव पर सवार 30 लोग नदी में डूब गए. प्रत्यक्षदर्शी भीम साह ने बताया कि नाव नदी के भंवर में फंस गई। जिसके बाद नाव नदी में डूब गई।
नाव डूबने से घाटों पर तैनात अन्य नाविकों ने नदी में उतरकर लोगों की तलाश शुरू कर दी है. इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन के लोग पहुंच कर लोगों की तलाश कर रहे हैं. इस दौरान गोताखोरों ने 5 लोगों को बाहर निकाला है. नदी के तेज बहाव के कारण लोगों को बचाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सिटी एसएचओ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सुबह नौ बजे नाव में सवार 30 लोगों के बारे में सूचना मिल रही है. उन्होंने कहा कि नाव पर सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की उम्मीद है। इसके बावजूद स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है.