Bhagalpur News: रोजगार के नाम पर यहां महिलाओं के साथ हो गया खेल, कटिहार का युवक बना रहा था इन्हें टीचर

अकबरनगर : सावधान ! अगर चमचमाती कार से सूट बूट पहने कोई व्यक्ति आपको रोजगार दिलाने का आफर करे, तो ऐसे ऑफर से सावधान हो जाये। रोजगार दिलाने के नाम पर ऐसे लोग आपसे हजारों रुपये की ठगी कर फरार हो सकते हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर व छोटी श्रीरामपुर कोठी में देखने को मिला है। सिलाई टीचिंग, कम्प्यूटर टीचिंग, कुकिंग आदि रोजगार दिलाने के नाम पर पांच महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी कर ठग फरार हो गया है।

ठगी का शिकार हुए महिला कंचन देवी ने बताया कि ओमप्रकाश नाम का एक युवक व एक महिला रसीदपुर गांव में पिछले बीस दिनों से किराए के मकान में रहकर जगह जगह घूम महिलाओं को रोजगार दिलाने की बात कहता है। युवक आस्था ग्राम सेवा योजना के तहत शिक्षक, सिलाई शिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षण, कुकिंग आदि रोजगार दिलाने के नाम पर मुझसे दस हजार रुपये ठग लिए।

  • – रोजगार दिलाने के नाम पर पांच महिलाओं से रुपये ठग हुआ फरार
  • – रसीदपुर गांव में बीस दिनों से किराए के मकान में रहता था आरोपित
  • – महिला से रुपये मांगने का दवाब बनाने पर हुआ शक, की शिकायत

इसके बाद श्रीरामपुर कोठी निवासी महिला पूजा देवी, ललिता देवी व दो अन्य महिलाओं से भी दो-दो हजार रुपये की राशि ले लिए। इसके बाद भागलपुर से फोन कर दो हजार रुपये की और मांग की। इतना ही नहीं कैश नहीं रहने पर युवक द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही गई। जिसके बाद शुक्रवार को वह अपनी ऑरेंज कलर की कार से घर पहुंच गया और फिर से रुपये की मांग करने लगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

महिलाओं ने ग्रामीणों को बुलाकर रुपये देने की बात कही तो युवक व महिला फरार हो गए। ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने यह भी बताया कि यहां से जाने के बाद युवक बार बार फोन पर रुपये की मांग कर रहा है। ठग अपने को कटिहार का रहने वाला बताया। जबकि उसके कार में लगा नम्बर प्लेट वेस्ट बंगाल का लगा हुआ है। फोन लगाने पर फोन रिसीव नही करता है। हालांकि कुछ युवक ने ठग का फोटो अपने मोबाइल में खींच लिया है। जिसके बाद इसकी जानकारी समाजसेवी मु. कोनेंन को दी गई। मु. कोनेंन ने घटना से संबंधित सारी जानकारी थाना प्रभारी को दिया। पुलिस मामले जांच कर रही है।