रेलवे पटरी के समीप पूजा स्थल, रहें सावधान

जमुई। 21 अक्टूबर 2018 को पंजाब के अमृतसर के धोबीघाट के नजदीक जोड़ा फाटक में दुर्गापूजा में रावण वध के दौरान रेल हादसा हुआ था। हादसे में 58 श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए थे। डेढ़ सौ से ज्यादा घायल हुए थे।

इस घटना के बाद रेलवे पटरी से सटे सभी वैसे जगहों को चिन्हित किया गया, जहां किसी त्योहार या फिर कोई विशेष आयोजन में भीड़ जमा होती हो। सुरक्षा के मद्देनजर वैसे जगहों में आयोजन पर रोक लगाया गया या फिर सुरक्षा का इंतजाम किया गया। त्योहार के उत्साह में सतर्कता बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं कि जिले में किस जहां रेलवे पटरी के समीप पूजा का आयोजन हो रहा है।

जमुई स्टेशन से सटे (मलयपुर) पटरी से महज चंद कदम की दूरी में माता दुर्गा का एक पंडाल बनाकर पूजा किया जाता है। सिमुलतला थाना क्षेत्र के पड़रिया (पथरचपटी) गांव में आयोजित दुर्गा पूजा और सिमुलतला रेलवे स्टेशन, लहाबन स्टेशन के नजदीक आयोजित दुर्गा पूजा जहां हजारों की संख्या में लोग मेला के आयोजन के दौरान जुटते हैं। पंजाब की घटना की पुनर्रावृत्ति से बचने के लिए जिला प्रशासन, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस को इन जगहों पर विशेष अलर्ट रहने की आवश्यकता है। सबसे ज्यादा खतरा सिमुलतला के पड़रिया गांव स्थित माता का मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को है। यहां मंदिर जाने के लिए पटरी पार करना पड़ता है। माता का यह मंदिर पूर्व रेलवे के जसीडीह-झाझा रेलखंड के सिमुलतला रेलवे स्टेशन के नजदीक टेलवा हाल्ट एवं 35 नंबर गुमटी के बीच रेलवे पटरी के समीप है। इस मंदिर में मेला का आयोजन परंपरा अनुसार विजयादशमी के बाद के दिन में होता हैं। माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु रेलवे ट्रेक से पार कर ही जाते हैं। बीते वर्ष जागरण ने पंजाब में घटित घटना के आलोक इस मंदिर से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराया था। खबर के माध्यम से यह संभावना व्यक्त किया गया था कि पटरी के नजदीक होने से खतरे की संभावना है। तब जिला प्रशासन ने मंदिर जाने वाले मार्ग के मध्य रेलवे ट्रेक के पास दोनों और बेरिकेडिंग कर चौकीदार एवं डंडाधारी सुरक्षा बल उपलब्ध करा दिया था। आरपीएफ जसीडीह एवं राजकीय रेल पुलिस झाझा द्वारा भी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कोट

थाना क्षेत्र के पथरचपटी गांव में विजयादशमी के उपरांत मेला का आयोजन होना हैं। पंडाल परिसर में हमारे जवान व चौकीदार मुस्तैदी से जमे रहेंगे।

जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, सिमुलतला

कोट

आरपीएफ उक्त मेला स्थल के पास के रेलवे पटरी के नजदीक अपना बल देगा ताकि श्रद्धालुओं को ट्रेक से गुजरने के दौरान सहयोग हो।

मायाराम गुर्जर, अवर निरीक्षक, आरपीएफ, सिमुलतला

रेल पटरी के पास सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षाकर्मी अपने देखरेख में श्रद्धालुओं को सुरक्षित पटरी पार कराएंगे।

अनिल कुमार

थानाध्यक्ष

राजकीय रेल पुलिस झाझा