BDO Transfer-Posting in Bihar: बिहार में 22 बीडीओ का सामूहिक तबादला: इस खबर में जानिए कौन कहां गया

BDO Transfer-Posting in Bihar: बिहार में पंचायत चुनाव के बाद पहली बार 22 बीडीओ का सामूहिक तबादला किया गया है। ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास पदाधिकारी बनाया गया है। कौन कहां गया जानिए।

BDO Transfer-Posting in Bihar: बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुई है। राज्‍य के 22 प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारी (BDO) बदल दिए गए हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण विकास सेवा के 22 अधिकारियों को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास पदाधिकारी के दायित्‍व सौंपे हैं।

इन अधिकारियों में अघिकांश प्रतीक्षारत या सहायक परियोजना पदाधिकारी का दायित्‍व निभा रहे थे। बीते सात सितंबर को पंचायत चुनाव से पहले 56 प्रखंडों के बीडीओ के स्‍थानातंरण के बाद से यह बड़ा सामूहिक तबादला है। बीडीओ के स्‍थानांतरण-पदस्‍थापन में कौन कहां गया, आइए डालते हैं नजर…

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

कौन कहां गया, जानिए…उपेंद्र दास को रफीगंज, अरुण कुमार को हनुमाननगर तथा रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया गया है। मो. मुर्शीद अंसारी कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा और उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम भेजे गए हैं।

सुभाष कुमार को मंसूरचक, कुंदन कुमार को चेरिया बरियारपुर, गोपाल कृष्णन को नवगछिया तो राजीव रंजन कुमार को खरीक भेजा गया हे। कृष्ष्ण मुरारी हरलाखी गए हैं तो प्रेम कुमार कतरीसराय एवं तेज प्रताप त्यागी सुगौली भेजे गए हैं।

जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली तथा मो. एजाज आलम को घाट कुसुम्भा स्‍थानांतरित किया गया है। मधु कुमारी सलखुआ भेजी गईं हैं। संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का दायित्‍व सौंपा गया है।