कोरोना का वैक्सीन नहीं लेने वाले व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से होंगे वंचित : बीडीओ

हलसी (लखीसराय) : हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी विभु विवेक की अध्यक्षता में बीएलओ, पीआरएस, पंचायत सचिव, आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र सहित विभिन्न कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में कोविड के टीकाकरण की जानकारी दी गई।

बीडीओ विभु विवेक ने उपस्थित कर्मियों को बताया कि देश में आई कोरोना महामारी ने देश में तवाही मचा दी है। इस महामारी से बचाव के लिए सरकार ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोविड-19 का टीकाकरण करने का कार्य शुरू किया है। लेकिन काफी संख्या में लोगों ने कोरोना का टीका नहीं लिया है। जिसको लेकर घर-घर दशतक कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने ग्रामीण व पंचायती क्षेत्रों में बीएलओ, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र, आवास सहायक आदि को गांवों में डोर टू डोर जाकर कोरोना का वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों की सूची तैयार करने को कहा है।

बीडीओ ने कहा कि हर हाल में सभी लोगों को कोरोना का दोनों डोज लेना है। कोरोना का टीका नहीं लेने वाले व्यक्ति को सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि हलसी प्रखंड में 81,720 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। जिसमें 58,574 व्यक्ति ने कोरोनो का पहला डोज एवं 28,000 हजार लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है। 17 हजार से अधिक लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लिया है। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदु कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जीविका के डीपीएम आदि उपस्थित थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join