बांका। बकरीद को लेकर रविवार को विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई। कोरोना को लेकर सामूहिक नमाज अदा करने पर रोक के चलते घरों में ही नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए।
पंजवाड़ा : थाना अध्यक्ष अनिल कुमार साव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। डीजे, पटाखे आदि पर प्रतिबंध पंजवाड़ा प्रमुख भोला पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर उर्फ मान सिंह, जिप सदस्य विजय किशोर सिंह, कुंदन सिंह, इस्लाम अंसारी, साहेब अंसारी, गौहर अंसारी, रामजी भगत, गौरीशंकर साह, सुनील साह सहित अन्य शामिल थे।
धोरैय्या : अंचल अधिकारी हंसनाथ तिवारी की अध्यक्षता में धोरैया व धनकुंड थाने में शांति समिति की बैठक हुई। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की। बैठक में सब इंस्पेक्टर मुर्शीद खान, जिप सदस्य रफीक आलम, जिप के पूर्व सदस्य अब्दुल जब्बार अंसारी, भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, जदयू नेता परवेज आलम, शिव नंदन सिंह, मुख्य प्रतिनिधि इमरान आजाद, प्रमुख एम. जहांगीर, रजनीश कुमार, त्रिभुवन उपस्थित थे। प्रसाद, सरपंच दीनबंधु दीनानाथ आदि उपस्थित थे।
कटोरिया : बैठक की अध्यक्षता एसएचओ नीरज तिवारी ने की. उन्होंने सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सर्वेश्वर झा, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, प्रमुख प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व पुत्र बासुदेव पंडित, उप प्रमुख मुकेश कुमार यादव, अनवर अंसारी, राजीव कुमार, अब्दुल अंसारी, इस्लाम अंसारी उपस्थित थे। इधर आनंदपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि बकरीद पर घर में ही नमाज अदा करें। मुखिया सहेंद्र दास, पप्पू दास, पूर्व प्रमुख अशरफी यादव, एम. समीउद्दीन अंसारी, भोला प्रसाद यादव सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
चंदन : एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह व एसएचओ रविशंकर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीपीओ ने बकरीद को एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रवीश कुमार, उप मुखिया संजीव पोद्दार, सरपंच गौतम दुबे, मुखिया छोटान मंडल, इम्तियाज, अकबर अली, रूपसान, मसूक आजाद, सुल्तान, ओंकार यादव आदि उपस्थित थे।
कैप्टन कांग्रेस के बड़े लीडर, उन्हें न करें निराश https://youtu.be/AYrByGWRcY4
रजौन : बैठक की अध्यक्षता सीओ मु. मोइनुद्दीन ने किया। अंचल निरीक्षक राजेश कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, प्रमुख मृत्युंजय सिंह, प्रमुख मनोज दास, प्रकाश कुमार पंकज, गुलजार इस्लाम, श्री नौशाद, श्री अब्दुल कयूम, श्री रहमान, एम. शमशेर, श्री अब्बास, निर्मल कुमार अमित कुमार, चंद्रशेखर सिंह सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फुल्लीडूमर : खेसर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने परिचय सत्र के बाद क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। गोपाल सिंह, रघुनंदन शास्त्री, एम. मुस्तफा, शारदा प्रसाद शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, मु सज्जाद, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।