राजस्थान के 6 जिलों में बनेंगे आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी कॉलेज, होंगी 700 से ज्यादा भर्तियां

राजस्थान में जयपुर समेत 6 जिलों में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े कॉलेज खोले जाएंगे। इन जिलों में कॉलेजों की स्थापना के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान आयुर्वेद प्रणाली का महत्व भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आयुर्वेद प्रणाली को बढ़ावा देने और इससे जुड़ी सुविधाओं को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग में नई भर्तियों और कॉलेजों की स्थापना से इस पद्धति का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें :  मौसम: उमस भरी गर्मी से मिलेगी जल्द राहत, देहरादून समेत पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट http://bit.ly/3watnmZ

उन्होंने कहा कि जयपुर, कोटा, सीकर, बीकानेर और भरतपुर में आयुर्वेद एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के राजकीय एकीकृत महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उदयपुर में राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ये भी पढ़ें : कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों पर घमासान, पप्पू यादव ने पूछा- बिहार में मौत घोटाला कौन कर रहा है! – https://bit.ly/3v6QDRD

आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि नए कॉलेजों की स्थापना से इस क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति के साथ ही 778 शिक्षण एवं गैर शिक्षण पदों को भी स्वीकृत किया गया है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगेमंत्री के अनुसार राज्य में मेडिटूरिज्म की अपार संभावनाओं को देखते हुए जल्द ही ऐसे केंद्र धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर स्थापित किए जाएंगे।