मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को लेकर चला रहे जागरूकता अभियान

मुजफ्फरपुर : पर्यावरण को संतुलित रखने और प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर रोटेरियल डा.जेपी सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के वरीय समाजसेवी सह रोटरी आम्रपाली के पूर्व अध्यक्ष एचएल गुप्ता इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो महीने में करीब 16 हजार लोगों के बीच कपड़े से निर्मित झोले बांटे गए। इस पर भी जागरूकता संदेश छपा है। साथ ही लोगों को प्लास्टिक व पालीथिन का प्रयोग नहीं करने को लेकर तैयार किया गया एक पोस्टर भी दिया जा रहा है। इसमें बताया गया है कि पालीथिन हमारे पर्यावरण को बुरी तरह प्रभावित करती है। इस जागरूकता अभियान में ख्याति प्राप्त चिकित्सक रंगीला सिन्हा सहयोग कर रही हैं।

31 दिसंबर को भी सैकड़ों लोगों के बीच पोस्टर व झोला का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व सचिव डा.नवीन और डा.राजेश कुमार ने भी लोगों से ङ्क्षसगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की। एचएल गुप्ता ने कहा कि 50 हजार लोगों के बीच झोला का वितरण कर उन्हें जागरूक करने का लक्ष्य है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join