PM मोदी की रैली होते ही,ममता को तगड़ा झटका,टिकट मिलने के बावजूद नेता TMC छोड़ BJP कर रहे जॉइन…

राजनीति एक ऐसी चीज है जहां पर ना जाने कब क्या हो जाए किसी को नहीं मालूम! इसी बात का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल की राजनीति में देखने को मिला! जहां पर टीएमसी की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने टीएमसी पार्टी को छोड़ दिया! सबसे अहम बात तो यह है कि ममता बनर्जी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको टिकट भी दे दिया था उसके बावजूद भी उन्होंने टीएमसी पार्टी को छोड़ दिया!

ऐसे में हबीबपुर से निर्वाचन क्षेत्र से टिकट पाने के बावजूद वह आज भारतीय जनता पार्टी केंद्र शामिल हो जाएंगे टीएमसी ने बयान जारी करके यह कहा है कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार अब बदल रही है क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है! टीएमसी का यह पहला मामला है जब किसी नेता ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी है!

अब ऐसे में हबीबपुर के सीट से प्रदीप बसकी को नया उम्मीदवार बनाया गया है! मालदा जिले से 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान है! मालदा जिले में 12 विधानसभा की सीट, तो साल 2016 के चुनाव में इस जिले के अंदर टीएमसी का पूरी तरीके से सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आई थी यहां पर सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 8 सीटें हासिल की थी! वही सीटों के मामले में भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी!

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join