पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, बना बिहार का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज

पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में पूर्णिया में एक नये मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दे दी गयी. पूर्णिया के जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में विकसित किया जायेगा.

मेडिकल कॉलेज के लिए सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों के अलावा सभी आधारभूत संरचना और संसाधन उपलब्ध कराने पर सहमति दी गयी. कैबिनेट की बैठक में कुल सात एजेंडों पर मुहर लगायी गयी.

राज्य में एमबीबीसी की बढ़ जायेंगी 100 सीटें
यह राज्य का 11वां सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल होगा. वहां पर एमबीबीएस की 100 सीटों पर नामांकन होगा. साथ ही इलाज के लिए कम-से-कम 500 बेडों की सुविधा होगी. इसके साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1390 हो जायेंगी. अभी यहां सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1290 सीटें हैं. इनमें पीएमसीएच में 200, एनएमसीएच पटना में 150, जेएलएनएमसीएच भागलपुर, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमसीएच गया, डीएमसीएच दरभंगा, जीएमसी बेतिया, विम्स पावापुरी व आइजीआइएमएस पटना में 120-120 और जेकेटीएमसीएच मधेपुरा में 100 सीटें हैं.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read-Bihar Weather Report: बिहार में 27-28 जुलाई से फिर जोर पकड़ेगी मॉनसूनी बारिश, जानिए वजह

राज्य में 10 और मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित
इसके अलावा राज्य 10 और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का निर्माण पाइपलाइन में है. जमुई , बक्सर, सीवान, छपरा, समस्तीपुर, महुआ (वैशाली), आरा, बेगूसराय, मधुबनी और सीतामढ़ी नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना प्रस्तावित हैं।

Source-prabhat khabar