बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: कॉपी रिचेक कराने के लिए यहां करें आवेदन, रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए मौका

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की कॉपियों की स्क्रूटनी की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षार्थी अगर किसी विषय में मिले नंबर से असंतुष्ट हैं तो यहां आवेदन कर सकते हैं.  

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 की कॉपियों की स्क्रूटनी कराने की तिथि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी कर दिया है. स्क्रूटनी के लिए 23 से 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए 70 रुपये प्रति विषय की दर से निर्धारित शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

यहां क्लिक करके करें आवेदन…बोर्ड ने कहा कि 16 मार्च को इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी किया गया था. यदि कोई स्टूडेंट अपने किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हो, तो उस विषय की कॉपी की स्क्रूटनी कराने के लिए समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

परीक्षार्थियों को करना होगा ये काम…वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को अपना रौल कोड, रौल नंबर एवं सूचीकरण अंकित करना होगा. बोर्ड ने कहा है कि यदि कॉपी के अंदर के पेज में अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हैं, तो उसमें सुधार किया जायेगा. प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें सुधार किया जायेगा.

नंबर घटने और बढ़ने की संभावना…यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित हैं, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जायेगा. स्क्रूटनी के रिजल्ट स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत भी रह सकते हैं.

महीने भर के अंदर जारी हुआ रिजल्ट…गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने हाल में ही इंटर परीक्षा का परिणाम जारी किया है. बोर्ड ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक महीने के अंदर ही रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार प्रदेश में छात्राओं ने बाजी मारी और पास होने की संख्या में छात्रों से आगे रहीं. वहीं आर्थिक तंगी से जूझने वाले कई परिवारों के बच्चे अव्वल ही नहीं हुए बल्कि शीर्ष स्थानों की सूची में भी शामिल हुए.