प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए करें आवेदन, मिलेंगे पांच हजार

संवाद सूत्र, मधेपुरा : विभागीय निर्देशानुसार जिले में सभी आगनबाड़ी केंद्रों व बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया व लंबित आवेदनों का निष्पादन किया जा रहा है। योग्य लाभुक अपना आवेदन नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या संबंधित बाल विकास परियोजना में जमा कर लाभ ले सकते हैं। आइसीडीएस के डीपीओ मु. कबीर ने इसी क्रम में जिला समन्वयक व जिला कार्यक्रम सहायक द्वारा विभिन्न परियोजना का भ्रमण किया।

जिला समन्वयक मु. इमरान आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती व धातृ महिलाओं को सशर्त तीन किस्तों में पांच हजार रुपये की सहायता दी जाती है। इस योजना अंतर्गत ऐसे लाभुक जिन्होंने तीनों किस्तों की पात्रता पूरी कर ली है और अब तक लाभ से वंचित है या जिनका प्रथम जीवित संतान 15 माह से कम का हो वे अपना आवेदन जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सदर सीडीपीओ शबाना परवीन ने बताया कि कैंप के दौरान योग्य लाभुकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत पंजीकृत लाभुकों का बाउंड भी वितरण किया जा रहा है। पंजीकृत लाभुक परियोजना कार्यालय से संपर्क कर अपना बाउंड प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी और जिला कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कन्या उत्थान योजना का लाभ दो संतान तक में यदि कन्या शिशु हो तो देय है। इस योजना अंतर्गत कन्या शिशु के जन्म पर 0-1 वर्ष तक में शिशु के माता के खाते में 2000 रुपये और कन्या शिशु के एक वर्ष पूरे होने व शिशु के आधार पंजीकरण के बाद पुन: माता के खाते में 1000 रुपये दिए जाते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join