BSSC सचिवालय सहायक व अन्य पदों के लिए आवेदन आज से, 2187 पदों के लिए ऐसे करें अप्‍लाई

किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका। 14 अप्रैल से 17 मई तक किए जाएंगे आनलाइन आवेदन। इसमें सचिवालय सहायक के लिए 1360 पद जबकि अंकेक्षक के लिए 256 पद हैं। सामान्‍य वर्ग के लिए क्‍वा‍लिफाइंग अंक 40 प्रतिशत है।

 राज्य के सचिवालय सहायक सहित लगभग आधा दर्जन विभागों में 2187 पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी गुरुवार से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार राज्य कर्मचारी आयोग (Bihar Staff Selection Commission-BSSC) की ओर से सचिवालय सहायक के 1360 पदों सहित आधा दर्जन से अधिक विभागों में खाली पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 15 मई तक कर सकते हैं शुल्‍क का भुगतान …आवेदन के लिए 17 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी गेटवे के माध्यम से 14 एवं 15 मई तक ही परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातक पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को किसी भी आरक्षण के लिए आनलाइन आवेदन के समय ही दावा करना होगा। इसमें बाद में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। आनलाइन आवेदन के समय तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए।

पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी…आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की संख्या 40 हजार से अधिक होने पर पीटी व मेंस दोनों परीक्षा का आयोजन होगा। पीटी में अभ्यर्थी सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित विषय के एक-एक टेस्ट बुक ले जा सकते है। पीटी 150 अंकों की होगी।

इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन की परीक्षा में सम-सामयिक विषय, भारत और उसके पड़ोसी देश, सामान्य विज्ञान एवं गणित में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। मानसिक क्षमता जांच परीक्षा में शाब्दिक व गैर शाब्दिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्ति…

सचिवालय सहायक : 1360

अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256

योजना सहायक : 460

मलेरिया निरीक्षक : 125

अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370

डाटा इंट्री आपरेटर : 02

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक

सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत

ईबीसी : 34 प्रतिशत

एससी-एसटी : 32 प्रतिशत

महिला : 32 प्रतिशत

दिव्यांग : 32 प्रतिशत