माफी मांगें बाबा रामदेव ! कोरोना वाॅरियर्स का हुआ अपमान और भावनाओं को पहुँची ठेस , लगायी फटकार…

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने आज योग गुरू बाबा रामदेव को पत्र लिखकर उनसे यह कहा है कि वे अपनी उन आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगे जिनसे देश के कोरोना वाॅरियर्स का अपमान हुआ है और पूरा देश आहत है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पत्र में उनसे कहा है कि उनके वक्तव्य से कोरोना वाॅरियर्स का अपमान हुआ है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसलिए वे अपने बयान के लिए माफी मांगे. डाॅ हर्षवर्धन ने अपने पत्र में योगगुरू से कहा है कि वैसे समय में जब एलोपैथी के डाॅक्टर अपनी जान की बाजी लगाकर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं और उनके प्रयासों से देश में मृत्युदर मात्र 1.13 प्रतिशत और रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है उनकी सेवा का अपमान करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

डाॅ हर्षवर्धन ने पत्र में लिखा है कि ऐसे समय में जब एलोपैथी के डाॅक्टर और तमाम नर्सें और अन्य स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात सेवा में जुटे हैं आपका यह कहना है कि देश में लाखों लोगों की मौत एलोपैथी दवा खाने से हुई है घोर आपत्तिजनक है. कोरोना महामारी पर विजय सामूहिक प्रयासों से ही संभव है और आप भी इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि ड्‌यूटी करते हुए अपने देश के ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में आपका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also Read:-कार में मिले इतने करोड़ों रुपये!  नोटों की गिनती करने में  सुबह से शाम हो गई..

डाॅ हर्षवर्धन ने कहा कि इस संकट की स्थिति में आपका यह कहना कि एलोपैथी तमाशा, बेकार और दिवालिया है बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. आज जो आंकड़ें देश के समाने हैं उससे यह साफ है कि एलोपैथी की चिकित्सा की वजह से ही देश में इतने मरीज स्वस्थ हुए हैं और रिकवरी रेट 88 प्रतिशत है.

Also read:-BIHAR POLITICS : ICU में है बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था : तेजस्वी