अंबानी लाए सिम वाला लैपटॉप! सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च हुआ JioBook, जानें क्या है खास
मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने आज भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप JioBook (2023) लॉन्च किया है। पहले 4जी फीचर फोन और स्मार्टफोन के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद कंपनी लैपटॉप मार्केट में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है। यह एक 4जी लैपटॉप है जिसमें सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है। नया जियोबुक कई एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते है।
Xpulse या TVS Apache कौन सी स्टाइलिश बाइक बढ़ाएगी आपका जलवा?, जानें कंपैरिजन
JioBook (2023) प्राइस
नया जियोबुक कंपनी की ओर से 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। JioBook की सेल आने वाली 5 अगस्त से शुरू होगी तथा इस लैपटॉप डिवाईस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऑफलाइन रिलांयस स्टोर्स के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया से भी खरीदा जा सकेगा। रिलायंस जिओबुक (2023) को नीले (Blue) रंग में पाया जा सकेगा।
JioBook (2023) स्पेसिफिकेशन्स
- JioOS
- 4G LTE + Dual band Wi-Fi
- 11.6″ HD Screen
- 4GB RAM + 64GB Memory
- Mediatek MT 8788
मैमोरी : इसमें 4जीबी रैम तथा 64जीबी मैमोरी दी गई है। वहीं लैपटॉप में माइक्रोएसडी कार्ड को लगाकर इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह लैपटॉप LPDDR4 RAM और eMMC Memory तकनीक पर काम करता है।
प्रोसेसर : रिलायंस जिओ का लैपटॉप JioOS पर पेश किया गया है जो 64बिट 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक एमटी8788 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाईस में एआरएम माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है।
स्क्रीन : जियोबुक में 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है जो 1366 X 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। लगे हाथ बता दें कि इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ 990ग्राम है और डायमेंशन 273x190x16.3एमएम है।
कैमरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या फिर वीडियो कॉल जैसे फीचर्स का लुफ्त उठाने के लिए JioBook को 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है। यह एचडी क्वॉलिटी वाला लेंस है जिसके साथ एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है।
बैटरी : बैटरी की बात करें तो जिओ का लैपटॉप 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। लैपटॉप सेग्मेंट के हिसाब से यह बैटरी आइडल मानी जा सकती है। वहीं कंपनी की मानें तो यह बैटरी फुल चार्ज के बाद 8 घंटे से भी अधिक का बैकअप देने में सक्षम है।
पोर्ट्स : हार्डवेयर पोर्ट के जरिये कनेक्टिविटी आसान करने के लिए जिओबुक में 2 X USB 2.0, 1 mini-HDMI और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।