दरभंगा के 46 तालाब समेत बिहार के सभी जल निकाय होंगे अतिक्रमण मुक्त, अधिकारियों की बढ़ेगी मुसीबत

दरभंगा के 46 तालाब समेत प्रदेश के सभी जल निकायों को जून महीने तक अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा. राजस्व विभाग की सरकारी जमीन की जमाबंदी करने वाले अधिकारियों पर सरकार का डंडा चलेगा.

बिहार के सभी जल निकायों को जून महीने तक अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने विधानसभा में कहा कि राज्य के अतिक्रमण किये गये सभी जल निकायों को अप्रैल, मई और जून तक तीन माह में अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अभी तक 34 हजार जल निकायों को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है.

स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में हटेगा अतिक्रमण: अतिक्रमण किये गये जल निकायों को स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. भाजपा विधायक संजरावगी के तारांकित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई पदाधिकारी राजस्व विभाग की सरकारी जमीन की जमाबंदी कर दिया होगा तो उस अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दरभंगा के 46 तालाब होंगे अतिक्रमणमुक्त:          मंत्री ने बताया कि दरभंगा में 46 तालाब हैं, जिनको तीन माह में अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दरभंगा में सात तालाबों के अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गयी है, जिनमें दिग्घी पोखर, हल्दी पोखर, लाल पोखर और मिर्जा खां तालाब प्रमुख हैं.

संजय सरावगी ने मांगी सरकार से जानकारी:     संजय सरावगी ने सरकार से जल- जीवन- हरियाली कार्यक्रम के तहत तीन साल में राज्य के सरकारी जल स्रोतों तालाब, पोखर, आहर, पइन को अतिक्रमणमुक्त कराने के निर्णय के संदर्भ में दरभंगा शहर के दिग्धी, गंगासागर, मिर्जा खां तालाब, लाल पोखर तालाब व धर्मपुर तालाब सहित 46 तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकारी मांगी थी.

आरडब्ल्यूडी सड़क भी होगी अतिक्रमणमुक्त:  राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने पिपरा के विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी प्रखंड से मझररिया होते हुए झखरा की तरफ जानेवाली आरडब्ल्यूडी सड़क में भोगवा आम टोला के समीप की अतिक्रमित सड़क बी तीन माह के