शराब मुक्त बिहारः पीने वाले सावधान! अब ब्रेथ एनालाइजर फोटो भी खींचेगा, होगी ये कार्रवाई

बिहार में शराबबंदी कानून को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए सरकार और सख्त कदम उठाने जा रही है। इसके तहत एडवांस तकनीक के उपयोग की योजना पर काम शुरू हो गया है। अब ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारने वालों के फोटो भी खींचेगा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में अगर शरीर में अल्कोहल का प्रमाण मिला तो उसकी रीडिंग के साथ फोटो भी सेव कर लेगा। इस तरह फूंक मारने वाले का फोटो सहेजना भी सरकार के लिए संभव होगा। बाद के दिनों में फिर से पकड़ में आने पर सरकार यह जान सकेगी कि अमुक व्यक्ति इससे पहले कितनी बार इस तरह पकड़ा गया है। उस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन

शराबबंदी पर कड़ाई की रणनीति के मद्देनजर ब्रेथ एनालाइजर को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से जोड़ने की कवायद अगर रंग लाती है तो यह आसान हो जाएगा। पिछले दिनों चार कंपनियों ने इन तकनीकों का प्रजेंटेशन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के सामने किया। ज्ञानम, वर्टेल, टेलियर और ग्रोवर इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों ने ब्रेथ एनालाइजर की ऑनलाइन तकनीक से जुड़े सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन किया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ऑफलाइन भी करेगा काम

उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की ओर से डैशबोर्ड का निर्माण किया जा रहा है। ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारते ही पूरी रिपोर्ट विभाग के ऑनलाइन डैशबोर्ड पर स्टोर हो जाएगी। अगर ब्रेथ एनालाइजर के पास वाले इलाके में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होती है तो नेटवर्क में आने के बाद रिपोर्ट डैशबोर्ड पर जाएगी। सरकार ऐसे 500 ब्रेथ एनालाइजर खऱीदने की तैयारी कर रही है। कंपनियों की ओर से औसत लागत इस तरह के एक ब्रेथ एनालाइजर की 50 हजार रुपए के आस-पास बताई गई है।

Source-hindustan