निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूज़र्स के लिए धमाकेदार प्लान्स लेकर आई है। यह दो प्लान्स jio को टक्कर देने के मूड में नजर आ रहा है। Airtel के इन दो प्लान्स की 399 और 839 रुपये रखा गया है। इन दोनों प्लान्स की विशेषताओं से हम आपको अवगत कराने जा रहे हैं।
Airtel 399 Plan Details : इस प्लान में यूज़र्स को 2.5GB हाई स्पीड डेटा मिलती है। वहीं अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS करने की सुविधा दी जाती है। इसकी खासियत यह भी है कि इसमें तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के अलावा 30 दिनों के लिए Amazon Prime Video Mobile एडिशन की सुविधा भी है। इतना ही नहीं Shaw Academy का ऑनलाइन कोर्स फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही किसी भी FasTag पर कैशबैक भी मिलेगा।
Airtel 839 Plan Details : यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कालिंग के अलावा रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगी। वहीं प्रतिदिन 100 मैसेज भी कर सकेंगे। इस प्लान के और भी कई फायदे हैं। इसमें 3 माह तक मुफ्त Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन, Shaw Academy का ऑनलाइन कोर्स फ्री में इसके अलावा 30 दिनों तक Amazon Prime की सुविधा मिलती है। वहीं FasTag पर कैशबैक भी दिया जाएगा है।