Jio की टक्कर में उतरा Airtel, बिना नेटवर्क मिलेगी हर कॉल डिटेल, जानें कैसे?

टेक डेस्क। Airtel Missed Call Alert : रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टक्कर में एयरटेल (Airtel) उतर गया है। ऐसे में अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) जैसी सुविधा एयरटेल ग्राहकों को भी मिलेगी।

ऐसे में बिना नेटवर्क यानी रिमोट एरिया में नेटवर्क ना होने की हालात में भी हर कॉल डिटेल मिलेगी। जिससे यूजर्स फोन के स्विच ऑफ होने या फिर नेटवर्क ना होने के बावजूद किसी भी कॉल डिटेल को मिस नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

Smart Missed Call Alerts

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

एयरटेल की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर पेश कर दिया गया है। जियो काफी पहले से अपने यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर उपलब्ध करा रहा है। एयरटेल के इस नए फीचर की मदद से एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क ना होने या फिर मोबाइल फोन स्विच ऑफ होने पर कॉल डिटेल की जानकारी मिलेगी।

मतलब जब आप नेटवर्क एरिया में आएंगे, या फिर मोबाइल को स्विच ऑफर से ऑन करेंगे, तो आपको मैसेज के जरिए एक कॉल अलर्ट भेजा जाएगा, जिससे जरिए यूजर्स को पता लग सकेगा कि आखिर फोन स्विच ऑफ होने या फिर नेटवर्क होने पर कौन आपको कॉल कर रहा था।

मिलेगी इन ऐप सुविधा

मिस्ड कॉल अलर्ट के लिए कस्टमर्स को Airtel Thanks ऐप की मदद लेनी होगी. Airtel Thanks ऐप में ही उन्हें Missed Call Alerts का सेक्शन मिलेगा. इस फीचर का फायदा प्री-पेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स को मिलेगी। हालांकि यह फीचर उन्हीं यूजर्स के लिए काम करेगा, जिसके पास एक्टिव वॉयस कॉलिंग कनेक्सन है।

इस फीचर को एयरटेल की तरफ से मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस के नाम से पेश किया है। मतलब कॉल अलर्ट के लिए यूजर्स को ऐप ओपन करेक चेक करना होगा कि आखिर किसने कॉल की है। हालांकि जियो यूजर्स को सिंपल मैसेज से मिस्ड कॉल डिटेल मिलती है, जो कि ज्यादा सुविधा जनक है।