दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के नए बयान से ग्राहकों की चिंता बढ़ सकती है। कंपनी ने प्रीपेड प्लान और महंगे होने के संकेत दिए हैं। भारती एयरटेल के मैनेजमेंट ने प्रति ग्राहक 300 रुपये की औसत कमाई (ARPU) को हासिल करने की मंशा फिर दोहराई है।
कई ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने अपनी बैठक में कहा कि आगे भी टैरिफ हाइक और ‘प्रीमियमीकरण’ के जरिये एआरपीयू बढ़ाने की काफी गुंजाइश है।
क्रेडिट सुइस ने भारती एयरटेल पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 2022-23 की पहली तिमाही में होने की संभावना है। रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”हमने 25 जनवरी को एयरटेल की विश्लेषक बैठक में भाग लिया।
एयरटेल ने आगे भी टैरिफ में बढ़ोतरी और ‘महंगे प्लान’ के जरिए 300 रुपये ARPU हासिल करने की अपनी इच्छा दोहराई है।
क्या होता है ARPU…ARPU का मतलब एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (Average Revenue Per User) होता है। ARPU हर महीने या साल भर में प्रति यूजर से होने वाली कमाई होती है। उदाहरण के लिए- अगर किसी कंपनी के पास 100 यूजर्स हैं।
उनमें से 50 यूजर हर महीने 150 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, जबकि 50 यूजर 200 रुपये का रिचार्ज कराते हैं। ऐसे में कंपनी का ARPU 175 रुपये महीना होगी।
दिसंबर में महंगे हुए थे प्लान…बता दें कि इससे पहले तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों- रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में इजाफा किया था। जहां एयरटेल ने अपने प्लान की दरों में 18 प्रतिशत से लेकर 25 फीसदी का इजाफा किया था, वहीं रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोफाफोन-आइडियान (Vi) ने अपने प्लान 20 से 25 तक महंगे किए थे।