नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान (Airtel Recharge) की पेशकश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने आज अपनी साइट पर दो ऐसे प्लान पेश किए हैं, जिससे ग्राहकों की बड़ी परेशानी आखिरकार हल हो गई है।
दरअसल, कंपनी ने 1 महीने की वैधता (Airtel Rs 319) और 30 दिन की वैधता (Airtel Rs 296) वाले दो नए रिचार्ज (Recharge Plan) को लॉन्च किया है। इन नए प्लान से ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले रिचार्ज की झंझट से पूरी तरह से मुक्ति भी मिल गई है।
अगर आप हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो एयरटेल के इस सस्ते प्लान को देख सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान को Reliance Jio के 296 प्लान से चुनौती मिलेगी जो कि इसी तरह के बेनिफिट्स के साथ आता है।
30 दिन की वैधता और 25GB डाटा
एयरटेल के 296 रुपये वाला रिचार्ज की बात करें तो कंपनी के पास यह अकेला ऐसा प्लान है जो कि 30 दिन की वैधता के साथ आता है। कंपनी ने इस प्लान को एयरटेल के ट्रूली अनलिमिटेड प्लान्स कैटेगरी में लिस्ट किया हुआ है।
रिचार्ज में 25GB डाटा दिया जाता है। वहीं, जैसा इस प्लान की खास बात यह भी है कि इसमें मिलने वाला 25जीबी डाटा एक ही दिन में एक साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी, हर दिन खर्च किए जाने वाले डाटा की को लिमिट नहीं है
फ्री कॉलिंग और एसएमएस
फ्री कॉलिंग और नो डेली डाटा लिमिट वाले एयरटेल के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की जा सकती है। इसके अलावा इस रिचार्ज में डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे, जिसे किसी भी नंबर भेजा जा सकता है। इसके अलावा प्लान में एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर भी बहुत कुछ मिल रहा है।
प्लान में Amazon Prime Video का एक्सेस 30 दिन के लिए फ्री, Apollo 24/7 Circle का लाभ 3 माह के लिए, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ Wynk Music का सब्सक्रिप्शन फ्री, FAStag रिचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक, Shaw Academy का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री और अनलिमिटेड चेंज के साथ Hellotunes फ्री मिलेगा।
एयरटेल मंथली प्लान
रिलायंस जियो के 259 रुपये वाले प्लान की तरह ही एयरटेल ने 319 रुपये का 1 Month चलने वाला प्लान भी पेश किया है। एयरटेल के इस रिचार्ज में डेली 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधाओं के मिलेगी। इसके अलावा इसकी वैधता पूरे एक महीने की है, फिर चाहे महीने में 30 दिन हों या 31 दिन।