Airtel Black New Plans: कम कीमत में हाई-स्पीड इंटरनेट, OTT एक्सेस और ये सारे फायदे

नई दिल्ली. एयरटेल (Airtel) देश की एक प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को कम दाम में आकर्षक प्लान्स ऑफर करती है. एयरटेल एक खास सर्विस, एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) ऑफर करता है जिसमें यूजर्स कंपनी की दो या उससे ज्यादा अलग-अलग सेवाओं को एक साथ क्लब कर सकते हैं. आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) के यूजर्स के लिए दो नए प्लान्स जारी किए हैं. आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं..

Airtel Black का 1,098 रुपये वाला प्लान…एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) के अंतर्गत जो पहला प्लान लॉन्च हुआ है, उसकी कीमत 1,098 रुपये है. इस प्लान में आपको लैंडलाइन कनेक्शन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100Mbps की ब्रॉडबैंड स्पीड की सुविधा मिलेगी.

इस प्लान में आपको एयरटेल के पोस्टपेड कनेक्शन के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 75GB हाई स्पीड डेटा भी दिया जाएगा. एयरटेल ब्लैक का यह प्लान अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और एयरटेल एक्स्ट्रीम (Airtel Xtreme) के फ्री सब्सक्रिप्शन्स के साथ आता है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Airtel Black का 1,099 रुपये वाला प्लान…एयरटेल ने एक और प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको 200Mbps की ब्रॉडबैंड स्पीड और लैंडलाइन कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही, इस प्लान में आपको 350 टीवी चैनल और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) और एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप (Airtel Xtreme App) के फ्री सब्सक्रिप्शन्स भी मिलेंगे. आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत 1,099 रुपये है.

क्या है Airtel Black सर्विस….अगर आप सोच रहे हैं कि ये एयरटेल ब्लैक (Airtel Black) सर्विस है क्या तो हम आपको बता दें कि इस सर्विस के यूजर्स कंपनी की दो या उससे ज्यादा सेवाओं का मजा एक ही सब्सक्रिप्शन प्लान में उठा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, एयरटेल ब्लैक के एक प्लान में आपको कंपनी की मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच सुविधा और फाइबर नेट की सुविधा, एक साथ मिल सकती है. इन सभी सेवाओं का आपको एक ही बिल चुकाना होगा. साथ ही, एयरटेल ब्लैक के यूजर्स को फ्री सर्विस विजिट्स और खास रिलेशनशिप मैनेजर्स के साथ और भी कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.

आपको बता दें कि Airtel Black यूजर्स को पहले 998 रुपये, 1,598 रुपये और 2,099 रुपये में प्लान्स ऑफर करता था. अब ये दो नए प्लान्स इस लिस्ट में जुड़ गए हैं.