10वीं फेल होने पर घर से भागे… कई रात भूखे सोए, आज 3 देशों में करोड़ों का बिजनेस

यूपी का रहने वाला युवक 10वीं में फेल होने के बाद अपना घर छोड़कर चला जाता है. वह पहुंचता है हरियाणा के रोहतक. वहां कई दिन-रात वह भूखे भटकता रहता है. इसके बाद एक छोटा काम मिलता है. लेकिन, वह लड़का हर छोटे-बड़े काम को पूरी मेहनत और लगन से करते जाता है. आज उस लड़के का तीन देशों में व्यापार फैला है.

राजसिंह पटेल यूपी के उन्नाव के रहने वाले हैं. घर से भागकर हरियाणा के रोहतक पहुंचते हैं. उन्हें नट-बोल्ट की एक कंपनी में खराद का काम करने की नौकरी मिल गई. इसके बाद उन्होंने 75 हजार रुपये कर्च लेकर मशीन खरीदी और अपना काम शुरू कर दिए. इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की और आज तीन देशों में उनका काम होता है.

दैनिक जागरण से बात कते हुए राज सिंह कहते हैं, दो साल तक काफी संघर्ष करना पड़ा. कई बार ऐसे मौके आए, जब भूखे सोना पड़ा. फैक्ट्री में सुबह 6 से रात 11 बजे तक काम करता. 7 साल उसी फैक्ट्री में काम करने के बाद अपना काम करने के बारे में सोचने लगा. फिर जिस नट-बोल्ट कंपनी में काम करते थे, वहीं किराए की मशीन लेकर काम शुरू किए.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Screenshot 2022 03 23 20 37 12 53 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 compress78

पत्नी का मिला पूरा सहयोग

इस बीच उनकी शादी हो गई. लेकिन, पत्नी का भी पूरा सहयोग मिला. उनकी पत्नी पार्ट गिनने. पैकिंग करने और दूसरे कामों में मदद करती थीं. साल 1999 में खुद की मशीन लगाने की योजना बनाई और सस्ती मशीन के लिए ताइवान चले गए. साल 2003 में मशीनें लगाकर अपना काम शुरू किए.

इसके बाद साल 2007 में अमेरिका जाकर मशीनें लाए. फिर साल 2010-11 के बीच ताइवान से मशीनें मंगाई. इस दौरान उनका काम तेजी से आगे बढ़ते गया. वह अमेरिका, ताइवान, जापान, जर्मनी और चीन से सस्ता नट-बोल्ट तैयार करने का दावा करते हैं, बशर्ते उन्हें सरकार से मदद मिल जाए.