बगहा (पचं)। नौरंगिया थाने की पुलिस ने सिरिसिया गांव में छापेमारी कर गया उरांव के घर से 310 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब जब्त कर मौके से विनष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गया उरांव के घर चोरी छिपे शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद प्रशिक्षु दारोगा उत्तम कुमार व पुलिस टीम के साथ गांव में छापेमारी की गई।
पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही गया उरांव घर छोड़ फरार हो गया। तलाशी के दौरान उसके घर के पास से अर्द्ध निर्मित शराब की घोल मिली। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर गृह स्वामी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सेमरा में तीन शराबी गिरफ्तार सेमरा थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान चार शराबियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में तुर्की निवासी हीरालाल राम, नौरंगिया थाने के सिरिसिया निवासी दीपेन्द्र उरांव व सुनील उरांव शामिल है।
वहीं पटखौली ओपी की पुलिस ने भी आनंद नगर निवासी मौसगिर देवान को ढाई सौ ग्राम शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज शराब की होम डिलेवरी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया तो अपने पास रखे शराब की पॉलीथिन को फाड़ कर फेंक दिया। लेकिन उसके जेब से उक्त शराब मिली। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।