Action In Nitish Govt. : बिहार में आधा दर्जन से अधिक बीडीओ के वेतन वृद्धि पर रोक, लापरवाह अधिकारियों को सरकार की चेतावनी…

Action In Nitish Govt. :  ग्रामीण विकास विभाग ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, पीएम आवास योजना और लोहिया स्वच्छ अभियान में लापरवाही के आरोप में आधा दर्जन से अधिक बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की है. किसी की वेतनवृद्धि रोकी गई है तो किसी को चेतावनी देकर दंडित किया गया है।

जिला ग्रामीण विकास एजेंसी मधेपुरा में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत तेज प्रताप त्यागी की एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। यह कार्रवाई बीडीओ मधेपुर मधुबनी रहते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं का समुचित संचालन नहीं करने पर की गई है। साहेबगंज के बीडीओ रहे मो यूनुस सलीम को भी चेतावनी दी गई है. उन पर नियमों के खिलाफ पीएम आवास की मंजूरी देने का आरोप लगाया गया था।

सलीम कलेर अरवल में बीडीओ हैं। कुर्था में बाल विकास परियोजना के प्रभारी बीडीओ राजेश कुमार को भी चेतावनी जारी की गई है। उन पर परियोजना में गर्म पके भोजन के वितरण में उदासीनता का आरोप लगाया गया था। पश्चिम चंपारण में पदस्थापन के दौरान जमुई के बरहाट में पदस्थ चंदन कुमार की एक वेतनवृद्धि पीएम आवास योजना में लाभार्थियों को समय पर किश्तों का भुगतान न करने के कारण रोक दी गई है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसी योजना में मीनापुर मुजफ्फरपुर में कार्यरत गौराडीह भागलपुर के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा को लापरवाही व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर दो वेतन वृद्धि व सजा का प्रावधान है. मीनापुर में तैनात अमरेंद्र कुमार की तीन वेतन वृद्धि रोक दी गई है। अमरेंद्र फिलहाल डुमरा सीतामढ़ी में कार्यरत हैं।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, नल का जल और नाली गली योजना का उल्लंघन, आचरण नियमों का उल्लंघन आदि के आरोप में तत्कालीन बीडीओ अकोढ़ी गोला, रोहतास के दो इंक्रीमेंट रोक दिए गए हैं. वह सूर्यपुर, अरवल में कार्यरत हैं.

बरहरा के तत्कालीन बीडीओ सुशील कुमार को चेतावनी दी गई है. पिछले साल प्रखंड की एक पंचायत के उपचुनाव में गलत व भ्रामक जानकारी देने पर डीएम ने कार्रवाई की मांग की थी. सुशील फिलहाल चेरिया बरियारपुर में बीडीओ हैं।