पुलिस वालों को अपनी ड्यूटी के दौरान एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले वाकयों से दो-चार होना पड़ता है। खासकर शराबबंदी का लागू कराने में तो तस्करों की ऐसी-ऐसी तरकीबें देखने को मिल रही हैं, कि पुलिस वालों का माथा चकरा रहा है। कभी शादी के लिए सजी दूल्हे की कार से तो कभी एंबुलेंस से, कभी भूसा लदे ट्रक में शराब छिपाकर ले जाई जाती है। इस बार शादी के लिए साड़ी ले जाने के नाम पर शराब तस्करी का मामला सामने आया है। शराब तस्कर साड़ी के डिब्बे में शराब छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस के पूछने पर उसने बताया कि शादी समारोह में साड़ी लेकर जा रहा है। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस ने तलाशी ली और उसकी पोल खुल गई।शराबबंदी को लेकर पटना में पुलिस की छापेमारी जारी है। एसके थाना पुलिस ने साड़ी के डिब्बे में शराब की बोतल पैक कर ग्राहक तक पहुंचाने वाले डिलीवरी ब्वाय सहित शराब खरीदारी करने वाले ग्राहक को भी धर दबोचा। वहीं, फुलवारी में बाइक पर शराब ले जाते चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पटना जंक्शन पर मगध एक्सप्रेस के अंदर से 179 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि तस्कर को नहीं दबोचा जा सका।एसकेपुरी थाना पुलिस ने गुरुवार को आनंदपुरी के समीप से छापेमारी कर डिलीवरी ब्वाय को दबोचा। वह पकड़े जाने से बचने के लिए साड़ी के डिब्बे में शराब की बोतल पैक कर ग्राहक तक पहुंचाता था। उसकी निशानदेही पर शराब खरीदारी वाले ग्राहक को भी पुलिस ने दबोच लिया। डिलीवरी ब्वाय की पहचान खाजेकलां निवासी रोहित कुमार उर्फ गोपी ठाकुर के रूप में हुई, जबकि ग्राहक रणविजय आनंदपुरी का रहने वाला है।इनके पास से आठ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। एसकेपुरी थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि गोपी के पास से बरामद मोबाइल से काल डिटेल खंगाला जा रहा है। उसके संपर्क में रहने वाले कुछ अन्य लोगों की तलाश में पटना सिटी में छापेमारी की जा रही है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोपी पूर्व में हत्या, लूट, चोरी और हत्या के प्रयास मामले में जेल जा चुका है।पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंदपुरी में शराब की होम डिलीवरी होने वाली है। पुलिस को डिलीवरी ब्वाय की तस्वीर भी मिल चुकी थी। सुबह से पुलिस उस इलाके में सादे लिबास में तस्वीर लेकर घूम रही थी। अचानक तस्वीर से मिलता जुलता एक युवक दिखा। उसने पीठ पर एक बैग लिया था। पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर रोका तो वह बताने लगा पास में ही एक जगह शादी है और वहीं साड़ी पहुंचाने आया है। इसी बीच उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन पर बात करने के दौरान वह घबरा गया और कोड में बातचीत करने लगा। पुलिस को संदेह हुआ और बैग की तलाशी लेने लगी। बैग में एक डिब्बा मिला, जिसमें उसने साड़ी होने की बात कहीं, लेकिन उसका वजह अधिक था। पुलिस ने उसे खोलकर देखा तो उसमें आठ बोतल अंग्रेजी शराब मिली।
ग्राहक ने ही पार्टी के लिए मंगाई थी शराब
पुलिस गोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने की तरफ ले जाने लगी, तभी उसके मोबाइल पर फिर ग्राहक का फोन आ गया। इस बार गोपी ग्राहक ने शराब देने के लिए बुला लिया। जैसे ही ग्राहक रणविजय शराब लेने के लिए गोपी के बताए ठिकाने पर पहुंचा, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि पार्टी के लिए आठ बोतल शराब की मांग की थी।
घर की तलाशी, बनारस से लाता था शराब
पुलिस गोपी को साथ लेकर उसके घर दबिश देने पहुंची। घर की तलाशी ली गई। कुछ नहीं मिला। गोपी ने पुलिस को बताया कि वह बनारस से शराब लेकर आता था। छह सौ रुपये की शराब की बोतल को एक हजार रुपये में बेच रहा था।
बाइक से शराब ले जा रहे चार तस्कर गिरफ्तार
परसा बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 120 लीटर देसी शराब बरामद की गई है। आरोपितों की पहचान शेखपुरा निवासी राहुल राज, मुकेश कुमार और रामकृष्णा नगर निवासी गोलू कुमार, पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह कहां से शराब ला रहे थे और उसे कहां खपाया जाना था।
मगध एक्सप्रेस से 179 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त
जीआरपी ने गुरुवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-5 के शौचालय के समीप से लावारिस हालत में रखे गए शराब से भरे चार बैग बरामद किया। इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि बैग की तलाशी में उससे अंग्रेजी शराब की 179 बोतल बरामद हुई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।